भारत मे 47 साल 48 दिन का प्रधानमंत्री पद कांग्रेस के मात्र 4 नेताओं ने सम्भाला ओर दे कर क्या गए विदेशी कर्ज ओर गुलामी
भारत मे 47 साल 48 दिन का प्रधानमंत्री पद कांग्रेस के मात्र 4 नेताओं ने सम्भाला था ओर भी कई प्रधानमंत्री रहे पर में अपने ब्लॉग में उनका नाम और कार्यकाल बताना चाहता हु जिनको भारत में 2 या उस से अधिक बार चुना गया और इन मे से सिर्फ 1 का कार्यकाल कम रह बाकी 3 का ज्यादा रहा जिनके नाम और कार्यकाल की अवधि इस प्रकार से हैं (1) पंडित जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे (2) इंदिरा गांधी 15 साल 91 दिन भारत की प्रधानमंत्री रही (3) राजीव गांधी 5 साल 32 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहेK (4) मनमोहन सिंह 10 साल 4 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे अब बात करते है कि इन्होंने क्या दिया भारत को ओर इतने लम्बे समय तक जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का कार्यकाल रहा है शायद ओर किसी भी नेता ने इतने समय तक प्रधानमंत्री पद संभाला नही होगा आज जब भी में अपने समाज और देश की ओर देखता हूं तो मुझे इस बात का बड़ा दुख होता है कि जिन्होंने देश की आजा...