सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजीव दीक्षित जी के व्यख्यान एक बार सुन लोगो तो अपने आप से ये सवाल जरूर करोगे की जो वो अभियान चला रहे थे वो सही था या नही अगर सही था तो हम आज भी उनके विचारों के साथ क्यों नही हैं

दोस्तो          में राजीव दीक्षित जी के व्यख्यानों को काफी गम्भीरता से सुनता हूं । ओर मुझे उनके द्वारा दी गई जानकारीयो से  काफी कुछ जानने  ओर समझने को  मिलता है और बहुत सारी ऐसी बातो की जानकारी मिलती  है जो न तो कोई हमे बता सकता था और न बता सकता है ।ओर न ही कोई बताएगा भविष्य में मेरा मानना यह है कि राजीव दीक्षित जी कोई साधारण इंसान नही थे  वो भगवान का ही एक रूप थे  राजीव दीक्षित जी जैसे इंसान दुनिया मे बिरले ही होते है   उनके शब्दों में इतना तेज है कि जब भी आप उनको सुनोगे तो आप सोचने पर मजबूर हो जाओगे उनकी आवाज़ में एक अलग सी कशिश है जो सीधे इंसान के दिल और दिमाग दोनो को सोचने पर विवश कर देती है उन्होंने अपना पूरा जीवन हमे ये बताने को लगा दिया कि हमे किस तरह आजादी मिली और किस तरह से देश को फिर से गुलामी की ओर  हमारे राजनेताओं  द्वारा झोंका जा रहा है राजीव भाई  ने अपना पूरा जीवन बिना किसी अपने निजी स्वार्थ  के  देश के लिए लगा दिया  वो इस बात पर की जो हमे आजादी मिली है उसमे कितने वीर क्रांतिकारी जवानों ने शाहदत दी है और उनके क्या सपने थे   की आजादी के बाद का भारत क

TV पर चल रहे विज्ञापनों से किस तरह से हमारी ओर युवा पीढ़ी की मानसिकता प्रभावित हो रही है

आज का जो विषय है            ➠      वो है TV पर आने वाले विज्ञापन ➘   इन विज्ञापनों को देख कर हमारी युवा पीढ़ी पर जो असर पड़ रहा है  उस पर हमें  चिन्तन  ओर चिंता दोनों पर हमे काफी गंभीर रूप से चर्चा करने की जरूरत है । ⏩          चिन्तन इस बात का करना है कि इन विज्ञापनों से हमारी युवा पीढ़ी को क्या मार्गदर्शन मिल रहा है ओर चिंता इस बात की करनी है कि क्यों हम इन्हें देखते है हमे क्या मिल रहा है इन से  ।   हमारे बच्चो पर कितना गहरा प्रभाव पड़ रहा है  ⏬    दोस्तों इन विज्ञापनों ने हम लोगो की मानसिकता को ऐसे ⏩⇾जकड़ रखा है कि जैसे साँप अपने शिकार को जकड़ता है और आहिस्ता आहिस्ता निगलता रहता है  वैसे ही ये tv पर चलने वाले विज्ञापन हमे ओर हमारे युवा वर्ग और आने वाली पीढ़ी को निगलने में लगे है  क्योंकि लगभग जितने भी विज्ञापन हम TV पर देखते है वो सब विदेशी कम्पनियों के है ओर ये अपना माल भारत मे बेचने के लिए विज्ञापनो का सहारा ले रहे है और  ऐसे इंसानों से अपने विज्ञपनों का प्रचार करवाते है   । जिन को देश की जनता काफी पसंद करती है । ओर उन लोगो को भगवान मानती है ⏩⏬ ⏩क्रिकेट खलने

इलायची के 17 फायदे जानकर चक्र में पड़ जाओगे

 नमस्कार दोस्तो आज में आपको इलायची के 17  फायदे बताऊंगा                             दोस्त  आपको शायद ही पता होगा  कि हमारे  लिए इलायची कितनी फायदेमंद  है अक्सर हम इलायची को चाय में  इसलिए डालते है कि  चाय में अच्छी खुशबू आएगी   दोस्तो हम जितना सोचते है उस से कई गुना फायदे देती है इलायची । तो इसके फायदे जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और दोस्तो जो मैंने आपके लिए एक वीडियो बनाई है जिसके माध्यम से आपको इलायची के  फायदे पता चलेंगे ⇩🔻↓ 🔜  यहाँ क्लिक कीजिए🔻↓ https://youtu.be/JjrGlSIEeZs अगर दोस्तो आपको वीडियो अच्छी लगी हो                  हो तो चैनल को सब्सक्राइब  करना न भूले  ।

आज के युवा क्या सोचते है ओर किस तरह की विचारधारा रखते है

नमस्कार दोस्तो                     में   हिमाचल में जिला चम्बा में एक छोटे से गाँव जिसका नाम सियुर का रहना वाला हूँ  आज में बहुत ही अहम विषय पर बात  करना चाहता हूँ    वो है आज के युवाओ की  सोच  दोस्तो अभी हाल ही में कुछ दिन पहले हिमाचल में चुनाव का दौर  चल रहा था ओर  हमारे चम्बा के लोग चुनाव के प्रचार में इतने उलझे पड़े थे  जिसकी कोई हद नही है  सब अपने अपने काम काज छोड़ के प्रचार में व्यस्त थे  कोई बीजेपी के समर्थक थे तो कोई कांग्रेस के सब लोगो के अपने अपने मत थे  कोई कहता की कांग्रेस की सरकार अच्छी है तो कोई कहता बीजेपी की सरकार अच्छी है    ओर कुछ एक मेरे मित्र जिनको में अछि तरह जानता हु तो मेने उनको पूछा की भाई आप किस वजह से इन पार्टियों  का प्रचार कर रहे है तो मेरे मित्र कहते है की  इन्होंने बहुत काम करवाए है तो मेने  पूछा की भाई ऐसे काम बताओ जिस से आज तक आप के गाव  में कुछ अलग से करवाया है  जैसे की बच्चो  का भविष्य उज्वल हो सके या ऐसे काम बताओ की जिस से पूरे गाँव को लाभ हुआ हो तो किसी भी मेरे दोस्त ने इस बात का जवाब नही दिया  चाहे वो किसी भी पार्टी के समर्थक थे      किसी