9वी क्लास में था जब हुआ पहला प्यार Story शुरू होती है एक स्कूल से लड़के का नाम लकी था वह बहुत ही खुशमिजाज ओर शरारती लड़का था अपनी क्लास का उसके 4 दोस्त थे जिनके साथ वो हमेशा खुश रहता था और खूब मस्ती करता था ऐसा ही चल रहा था सब रोज स्कूल आना पड़ना ओर मस्ती कर के चले जाना । सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था ।फिर एक दिन हमारी कलास में एक न्यू लड़की का एडमिशन हुआ जिसका नाम खुशी था खुशी अपने नाना नानी के घर में रहने आई थी ओर वही से हमारे स्कूल में पड़ने आने लगी थी खुशी के मामा की लड़की भी हमारी क्लास में पड़ती थी जिसका नाम छाया था तो दोनों एक साथ ही क्लास में बैठती थी ।कुछ समय बीत जाने के बाद अब लकी के एक दोस्त जिसका नाम प्रिन्स था उसको खुशी से प्यार हो गया और खुशी भी प्रिन्स को चाहने लगी थी और दोनों ने प्यार का इजहार कर लिया और अब जब भी समय मिलता तो प्रिन्स ओर खुशी एक साथ कहि बेठ कर बाते करते थे और स्कूल में किसी ओर को शक न हो तो प्रिन्स लकी को अपने साथ ले आता था और खुशी छाया...
ये ब्लॉग समाज में घटित हो रही समस्याओ के संदर्भ में है
टिप्पणियाँ