सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TV पर चल रहे विज्ञापनों से किस तरह से हमारी ओर युवा पीढ़ी की मानसिकता प्रभावित हो रही है

आज का जो विषय है 
          ➠     वो है TV पर आने वाले विज्ञापन ➘
  इन विज्ञापनों को देख कर हमारी युवा पीढ़ी पर जो असर पड़ रहा है  उस पर हमें  चिन्तन  ओर चिंता दोनों पर हमे काफी गंभीर रूप से चर्चा करने की जरूरत है । ⏩
        
चिन्तन इस बात का करना है कि इन विज्ञापनों से हमारी युवा पीढ़ी को क्या मार्गदर्शन मिल रहा है

ओर चिंता इस बात की करनी है कि क्यों हम इन्हें देखते है हमे क्या मिल रहा है इन से  ।   हमारे बच्चो पर कितना गहरा प्रभाव पड़ रहा है ⏬
  
दोस्तों इन विज्ञापनों ने हम लोगो की मानसिकता को ऐसे ⏩⇾जकड़ रखा है कि जैसे साँप अपने शिकार को जकड़ता है और आहिस्ता आहिस्ता निगलता रहता है  वैसे ही ये tv पर चलने वाले विज्ञापन हमे ओर हमारे युवा वर्ग और आने वाली पीढ़ी को निगलने में लगे है 

क्योंकि लगभग जितने भी विज्ञापन हम TV पर देखते है वो सब विदेशी कम्पनियों के है ओर ये अपना माल भारत मे बेचने के लिए विज्ञापनो का सहारा ले रहे है और  ऐसे इंसानों से अपने विज्ञपनों का प्रचार करवाते है   ।
जिन को देश की जनता काफी पसंद करती है ।
ओर उन लोगो को भगवान मानती है ⏩⏬

⏩क्रिकेट खलने वाले खिलाड़ी ओर फिल्मी हस्तियां  ⏩

वो तो एक विज्ञापन करने का करोड़ो रूपये लेते है और जनता को बेवकूफ बनाते है जिन्होंने उन्हें वहां तक पहुँचया है  ओर हम बेवकूफ अगले दिन वही खरीदने निकल पड़ते हैं ।  
मूर्खता की सारे हदे पार कर दी है विज्ञापन देने वाली कंपनियों ने ओर जो उन्हें दे रहे है हमारे देश के सेलिब्रिटीयो ने  जिन्हें देश की जनता  ने भगवान का दर्जा दे रखा है➤➤➤➤

 ➤➤ अब जरा देखो केसे कैसे विज्ञापन चल रहे है ➤➤➥
(1) ➽.लड़का कॉलगेट करता है और जैसे ही सामने से आ रही लड़की की ओर अपनी साँसे छोड़ता है तो लड़की अपने  दुपटे को अपने तन से हवा में फेंक देती है ।
(2) ➽लड़के ने सेंट लगया है तो लड़की लड़की उसकी खुशबू सूंघ के उसको कमर से पकड़ कर कमरे में ले जाती है
(3)➼ चश्मा पहनता है  तो लड़की उसके साथ डेट पर जाने को तैयार हो जाती है । 
(4) ➽न्यूज चैनल पर पर देश के गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो रही है जैसे ही अगला व्यक्ति उसका सही उत्तर देने वाला होता है तो उसे न्यूज का ऐंकर रोक लेता है और कहता है सर मेरी मजबूरी है हमे विज्ञापन लेना पड़ेगा एक । ओर विज्ञापन किस चीज का आ रहा है ।

कंडोम का वो भी कैसे दिखाएंगे
    लड़का और लड़की अर्द्ध नग्न अवस्था मे बिस्तर पर लेटे होंगे और लड़की बोलेगी 
 कोहिनूर  कंडोम चोकलेट फ्लेवर में जिंदगी का   एक अलग एहसास  
(5) ➽काफी तूफान चल रहा है आगे धूल ही धूल उड़ रही है  है आंधी पूरे जोर से चल रही है  रास्ते का नामोनिशान नही है और गाड़ी में बैठा रितिक रौशन due की बोतल खोलता है और  पी के  बोलता है डर के आगे जीत है और वो गाड़ी को तूफान के बीच ले जाता है
(6)  ➽पार्टी चल रही है  और लड़की अपने दोस्तों को अपने पिताजी से मिलवाती है पिताजी ये मेरे दोस्त है।  और लड़की का पिता लड़को के साथ गले लग के मिलता है  । और दूसरे दिन जैसी ही लड़की उठ कर सीधे अपने पिता को गुड़ मोर्निंग बोलने के लिए गले से लगती है तो  सेंट की खुशबू आती है और उसे याद आता है ऐसा  खुशबू वाला सेंट तो इसके दोस्त कुनाल ने लगाया था  और मन मे क्या सोचता है  कुनाल रात को यहां सोया था    
 ओर बाद में एक इंसान बोलता है फोग परफ्यूम लगाओगे तो लोग तो नोटिस करेंगे । 
 (7) ➽ बच्च भूख से चिल्ला रहा है ममी भूख लगी है मै कहती है बेटा 2 मिनट   ओर 2 मिनट में मैगी बना कर अपने बच्चो को खिला रही है । 
(8)➽ साबुन का विज्ञापन चल रहा है लड़की बिकनी में पहन  2 लड़को के बीच मे साबुन लगा रही है अपने बदन पर ओर कह रही है सिन्थोल  ताजगी का नया अहसास 

(9)➽ लडक़ी का 12 कक्षा का रिजल्ट आता है और वो पास हो जाती है तो ख़ुशी से हवा में उछलती है तो तब  दूसरी ओर विस्पर के पैकेट की फ़ोटो दिखा कर कहते है लीकेज की प्रॉब्लम से सुरक्षा विस्पर आपका भरोसेमंद साथी
(10)  ➽बहुत अफसोस कि बात है कि देश को चलाने वाले नेता  राज्य सभा के सांसद ।जावेद अख्तर  जो यह विज्ञापन करते है कि डॉक्टर ऑर्थो तेल लगाओ ओर जोड़ो का कोई भी दर्द भगाओ    ओर जबकि वो खुद सही से नही चल पाते । देश को चलाने वाले ही कुछ पेसो के लिए जनता का बेवकूफ बना रहे है  🔺🔻



इस तरह के  हजारों  विज्ञापन प्रतिदिन tv पर दिखाए जाते है जब हम अपने परिवार में बैठ कर tv देख रहे होते है तो जरा सोचिए जब ये विज्ञापन चल रहे होते है और हमारी बेटी  ,बहन , माता जी , भाई ,बेटा ,  एक साथ देख रहे है तो किस तरह से देखते होंगे  और इन चीजों को देख कर  हमारे बच्चो ओर युवा पीढ़ी पर क्या असर पड़ रहा हैं ⏩⏬

ओर किस तरह का मार्गदर्शन मिल रहा है आज की युवा पीढ़ी को ये विज्ञापनों के माध्यम से हमारे  युवाओं की मानसिकता  किस ओर जाएगी और इनके क्या परिणाम होंगे  ⏩⏬

इस विषय पर गम्भीरता से चिन्तन करने की आवश्यकता है⟹⏬

 अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो ओर आप दूसरों को ये जानकारी जरूर बांटे    ब्लॉग में शेयर का ऑप्शन आएगा आप उस से फेसबुक पर शेयर कर सकते है और जब आप शेयर पर क्लिक करोगे तो गेट लिंक का ऑप्शन होगा आप उस पर क्लिक कर के   अपने व्हाट्सएप पर पेस्ट कर के दुसरो तक ये जानकारी पहुंचा सकते है   ⏩
 ओर मेरे  ब्लॉग को follow  करना न भूले ⏩

                       धन्यवाद      


केके राजपूत (कबू) 
                                   

          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

True love story must read सच्ची प्यार की दास्तान जरूर पड़े 9वी क्लास का प्यार

9वी क्लास में था जब हुआ पहला प्यार      Story शुरू होती है एक स्कूल से  लड़के का नाम लकी था वह बहुत ही खुशमिजाज ओर शरारती लड़का था अपनी क्लास का उसके 4 दोस्त थे जिनके साथ वो हमेशा खुश रहता था और खूब मस्ती करता था ऐसा ही चल रहा था सब रोज स्कूल आना पड़ना ओर मस्ती कर के चले जाना ।   सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था ।फिर एक दिन हमारी कलास में एक न्यू लड़की का एडमिशन हुआ जिसका नाम खुशी था खुशी  अपने नाना नानी के घर में  रहने आई  थी ओर वही से हमारे स्कूल में  पड़ने आने लगी थी  खुशी के  मामा की लड़की भी हमारी क्लास में पड़ती थी  जिसका नाम छाया था तो दोनों  एक साथ ही क्लास में बैठती थी ।कुछ समय बीत जाने के बाद अब लकी के एक दोस्त  जिसका नाम प्रिन्स था उसको खुशी  से प्यार  हो गया  और खुशी भी  प्रिन्स को चाहने लगी थी और दोनों ने प्यार का इजहार कर लिया और  अब जब भी समय मिलता तो प्रिन्स ओर खुशी एक साथ कहि बेठ कर बाते करते थे और स्कूल में किसी ओर को शक न हो तो प्रिन्स लकी को अपने साथ ले आता था और खुशी छाया...

हिन्दुस्तान के 10 सबसे अमीर शहर आपका शहर है क्या इसमे

Hello friend भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. यह दशकों की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. आज हम भारत के 10 सबसे अमीर शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, देखिए क्या आपका शहर भी सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में है- 10. विशाखापत्त यह शहर आन्र्ध प्रदेश का औद्योगिक केन्र्द है जो कि स्टील प्लांट्स, आई टी और बैंकिंग सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर की जीडीपी 26 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में यह सबसे नीचे है. 9. सूरत गुजरात का सूरत शहर डायमंड कटिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टील और पेट्रोकेमिकल के लिए फेमस है. लगभग 40 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ यह शहर 9वें स्थान पर है. 8. पुण शिक्षा, आई टी, आटोमोबाइल, ग्लास और चीनी सेक्टर में अग्रणी होने के कारण पुणे सबसे अमीर शहरों में 8वें स्थान पर है. इसकी जीडीपी 48 बिलियन डॉलर है. 7. अहमदाबाद गुजरात का यह दूसरा शहर सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इसकी जीडीपी 64 बिलियन डॉलर है. 6. चेन्नइ दक्षिण भारत में यह शिक्षा, उद्योग, अर्थ और संस्कृति का सबसे बड़ा केन्र्द है. यह आटोमोबाइल, तकनीक और स्वास...