आरएसएस (RSS) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापनाविजयदशमी के दिन 1925 में हुई थी आरएसएस की स्थापना के बारे में सरसंघचालक हेडगवार ने बताया था कि ,शुद्रो ओर यमनो से मिलने वाली हिन्दू धर्म को चुनोतियाँ ओर हिन्दू धर्म के गौरव पुर्नस्थापना के लिए आरएसएस की स्थापना की गई है पूना में सूद्र पति पत्नी सावित्री बाई फुले ओर ज्योतिराव फुले ओर एक मुस्लिम महिला फातिमा शेख द्वारा शूद्रों ओर मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा देने का काम शुरू कर दिया था जिससे पूरी हिन्दू स्वर्ण पुरुषवादी सता खतरे में पड़ गई थी और दूसरी तरफ महत्मा गांधी का सविनय अवज्ञ आंदोलन को जनता का समर्थन देख पूरी अंग्रेज व्यवस्था घबराई हुई थी अंग्रेज भारत की जनता को बांटने के तरीके खोज रहे थे हेडगवार ने साफ शब्दो मे लिखा है। कि हिन्दुओ को अपनी शक्ति अंग्रजो के विरुद्ध लड़ने में नही गवानी चाहिए। क्योंकि हिन्दुओ के असली दुश्मन , मुस्लिम , ईसाई ,ओर कमीयुनिस्ट है 1857 में जो एकता दिखी भारत को आजाद कराने के लिए जिसमे सब धर्म के लोग जुड़े हुए थे सबका एक मकसद था आजादी...
भारत मे 47 साल 48 दिन का प्रधानमंत्री पद कांग्रेस के मात्र 4 नेताओं ने सम्भाला ओर दे कर क्या गए विदेशी कर्ज ओर गुलामी
भारत मे 47 साल 48 दिन का प्रधानमंत्री पद कांग्रेस के मात्र 4 नेताओं ने सम्भाला था ओर भी कई प्रधानमंत्री रहे पर में अपने ब्लॉग में उनका नाम और कार्यकाल बताना चाहता हु जिनको भारत में 2 या उस से अधिक बार चुना गया और इन मे से सिर्फ 1 का कार्यकाल कम रह बाकी 3 का ज्यादा रहा जिनके नाम और कार्यकाल की अवधि इस प्रकार से हैं (1) पंडित जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे (2) इंदिरा गांधी 15 साल 91 दिन भारत की प्रधानमंत्री रही (3) राजीव गांधी 5 साल 32 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहेK (4) मनमोहन सिंह 10 साल 4 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे अब बात करते है कि इन्होंने क्या दिया भारत को ओर इतने लम्बे समय तक जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का कार्यकाल रहा है शायद ओर किसी भी नेता ने इतने समय तक प्रधानमंत्री पद संभाला नही होगा आज जब भी में अपने समाज और देश की ओर देखता हूं तो मुझे इस बात का बड़ा दुख होता है कि जिन्होंने देश की आजा...