सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिन्दुस्तान के 10 सबसे अमीर शहर आपका शहर है क्या इसमे

Hello friend


भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. यह दशकों की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. आज हम भारत के 10 सबसे अमीर शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, देखिए क्या आपका शहर भी सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में है-
10. विशाखापत्त
यह शहर आन्र्ध प्रदेश का औद्योगिक केन्र्द है जो कि स्टील प्लांट्स, आई टी और बैंकिंग सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर की जीडीपी 26 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में यह सबसे नीचे है.
9. सूरत

गुजरात का सूरत शहर डायमंड कटिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टील और पेट्रोकेमिकल के लिए फेमस है. लगभग 40 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ यह शहर 9वें स्थान पर है.
8. पुण
शिक्षा, आई टी, आटोमोबाइल, ग्लास और चीनी सेक्टर में अग्रणी होने के कारण पुणे सबसे अमीर शहरों में 8वें स्थान पर है. इसकी जीडीपी 48 बिलियन डॉलर है.
7. अहमदाबाद
गुजरात का यह दूसरा शहर सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इसकी जीडीपी 64 बिलियन डॉलर है.
6. चेन्नइ
दक्षिण भारत में यह शिक्षा, उद्योग, अर्थ और संस्कृति का सबसे बड़ा केन्र्द है. यह आटोमोबाइल, तकनीक और स्वास्थ्य सेक्टर्स के लिए जानी जाती है. इसकी जीडीपी 66 बिलियन डॉलर है.
5. हैदराबाद


यह कभी डायमण्ड और मोतियों के व्यापार के लिए जाना जाता था लेकिन अब यह शिक्षा और शोध संस्थानों के लिए जाना जाता है. इसकी जीडीपी 74 बिलियन डॉलर है.
4. बैंगलोर

भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाने वाला यह शहर आई टी सेक्टर के लिए जाना जाता है. 83 बिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ यह भारत के सबसे अमीर देशों में चौथे स्थान पर है.
3. कोलकता
कोलकाता पूर्वी भारत का सांस्कृतिक और शिक्षा का केन्र्द है. 150 बिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ यह तीसरे स्थान पर है.
2. दिल्ली
167 बिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत की राजधानी दिल्ली इस सूची में दूसरे स्थान पर है. यह भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया के सबसे बड़े आर्थिक शहरों में से एक है.
1  मुबई
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई सबसे अमीर देशों में पहले स्थान पर है. इसकी जीडीपी 209 बिलियन डॉलर या लगभग 13 हजार अरब रुपये के बराबर है. यह शहर वैज्ञानिक और परमाणु शोध संस्थानों के लिए जाना जाता है



अगर आपको ये जानकारी अछि लगी हो तो कृपा शेयर करे
Kk Rajput.
Thnx

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

True love story must read सच्ची प्यार की दास्तान जरूर पड़े 9वी क्लास का प्यार

9वी क्लास में था जब हुआ पहला प्यार      Story शुरू होती है एक स्कूल से  लड़के का नाम लकी था वह बहुत ही खुशमिजाज ओर शरारती लड़का था अपनी क्लास का उसके 4 दोस्त थे जिनके साथ वो हमेशा खुश रहता था और खूब मस्ती करता था ऐसा ही चल रहा था सब रोज स्कूल आना पड़ना ओर मस्ती कर के चले जाना ।   सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था ।फिर एक दिन हमारी कलास में एक न्यू लड़की का एडमिशन हुआ जिसका नाम खुशी था खुशी  अपने नाना नानी के घर में  रहने आई  थी ओर वही से हमारे स्कूल में  पड़ने आने लगी थी  खुशी के  मामा की लड़की भी हमारी क्लास में पड़ती थी  जिसका नाम छाया था तो दोनों  एक साथ ही क्लास में बैठती थी ।कुछ समय बीत जाने के बाद अब लकी के एक दोस्त  जिसका नाम प्रिन्स था उसको खुशी  से प्यार  हो गया  और खुशी भी  प्रिन्स को चाहने लगी थी और दोनों ने प्यार का इजहार कर लिया और  अब जब भी समय मिलता तो प्रिन्स ओर खुशी एक साथ कहि बेठ कर बाते करते थे और स्कूल में किसी ओर को शक न हो तो प्रिन्स लकी को अपने साथ ले आता था और खुशी छाया...