सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

न्यूज़ चैनेलो से हमारे जीवन में कितना घातक प्रभाव पड़ रहा है अगर आपके पास थोड़ा सा टाइम है तो कृपया जरूर पड़े

Hello
         Friends .iam kk Rajput
 दोस्तों मेरे मन में एक सवाल है अगर आपको अच्छा लगे तो
कृपा शेयर जरूर करे अपने दोस्तों रिस्तेदारो और अन्य लोगो के साथ

सवाल ये है कि हमारी मीडिया  आज के टाइम में इतनी घातक सिद्ध हो रही है हमारे जीवन में जिसका हमे कोई अंदाजा नही है  और हम लोग भी अपनी बर्बादी को बड़े शोक से देख कर मजे लेते है
अब आप पूछेंगे कसे
 वो ऐसे जब भी आप nesw चेंनल  on करते है तो उसमे आप को सबसे पहले या तो किसी के खून के बारे में दिखा रहे होंगे या तो किसी डकैती के बारे में या तो किसी बाबा के बारे में
या फिर ऐसी न्यूज़ दिखाते है  7 साल की बच्ची के साथ रेप या किसी महिला के साथ रेप या किसी लड़की के साथ रेप  

सोचने वाली बात यह है कि जब आप घर में टीवी चैनलों पर nesw देख रहे होते है तो जाहिर सी बात है कि आप अकेले तो नही देख रहे होंगे वहाँ पर आपके बचे  या आप से बड़े  भी होंगे और ये सब कुछ  वो भी बड़ी गहराई के साथ देख रहे होंगे और ये माजरा 1 दिन का नही है हर रोज़ आपको ऐसी ही खबरे सुनने को मिलेगी  ।
यही हाल अख़बार का है  जब भी आप सुबह अख़बार पड़ने के लिए उठाते हो तो आपको  यही सब कुछ मिलेगा फ्रंट पेज पर

हैरानी की बात तो ये है कि आजकल टीवी पर 100 खबरे नॉनस्टॉप चलती है   अगर आपने कभी गोर किया हो तो आप देखना के उसमे 95 खबरे ऐसी हो होंगी

ये सब देख कर इंसान का मूड खराब हो जाता है कही न कही वो ये सब देख कर परेशान हो जाता है  नतीजा ये की तनाव का मोहल हो जाता है
और रही बात बचों की  तो आपको ये बात तो माननी पड़ेगी के जो चीज हम प्रतिदिन देखते है तो उसका थोड़ा बहुत असर तो पड़ जाता है  ओर कुछ बचो का दिमाग इतना तेज होता है कि वो  इन चीजों को करने का सोच लेते है कि देखते है ऐसा करने पर क्या मजा आता है या   केसा अनुभव होता है बचो को   क्या पता क्या सही है या क्या गलत वो भी इन सब चीजो को करने के लिएआक्रसीत हो जाते है  । और कुछ एक तो कर भी देते है  जिसका परिणाम अंत्यंत बुरा होता है

मुझे ये समझ नही आया अभी तक के  न्यूज़ में अछि खबर को विस्तार से क्यों नही दिखया जाता

  1. मेरे कुछ आप से सवाल है  की हम लोग कितना इस बारे में सोचते है  की ऐसा गलत है  ये सब नही दिखाना चाहिए  हम जो देख रहे है उसका हमारे जीवन पर कितना असर पड़ रहा है
  2. अगर जापान जैसे देशों  की तरह यहाँ पर भी ऐसा कानून होना चाहिए की न्यूज़ चैनलों पर ऐसी कोई भी  खबर नही दिखाई जाएगी जिस से समाज में गलत संदेश जाता हो  
  3.    हमारे न्यूज चैनलों पर नेताओं के गलत कामो के बारे में बताते है  पर कोई चैनल ये नही बताता की कोण सा नेता कितना बढ़िया काम कर रहा है  ऐसा क्यों 
  4. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो पूरे ईमान से लोगो की सेवा कर रहे है या ऐसा काम कर रहे है कि जिस से समाज को फायदा मिले  उन लोगो को तो न्यूज़ वाले दिखाते नही 
  5. अगर कोई रेप या कत्ल कर दे तो वो खबर 2 दिन तक चलेगी और उस पर कई दिन तक पैनलों को बना कर चर्चा की जायेगी मगर कोई अच्छा काम कर रहा है  उसको 5 मिनट भी  दिखाने में शर्म आती है ऐसा क्यों 
  6. भारत को या अपने आप को कैसे विकसित करना है ऐसी खबरें तो आपको कही भी नही मिलेगी
  7. सबसे बड़ी बात ये है कि इन सब के जिमेवार हम लोग है  न्यूज़ वालो से ज्यादा हम अपने आप का और अपने बचो को ऐसा मोहल दे रहे है क्योकि हम देख रहे है तो ही वो दिखा रहे है । TRP से मतलब होता है वो इनको आ रही है तो ही वो ज्यादातर ऐसी ही खबरों को दिखा रहे है 
अगर हम ये सब देखना बंद कर दे तो ये अपने आप ऐसी nesw दिखाना बंद कर देंगे  फैसला आपके हाट में है आपको किस तरह का मोहल चाहिए

अगर आपको थोड़ा भी समझ आ गया हो की में क्या कहना चाहता हु तो कृपया इस  पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लोगो को बताए

धन्यवाद
के के राजपूत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

True love story must read सच्ची प्यार की दास्तान जरूर पड़े 9वी क्लास का प्यार

9वी क्लास में था जब हुआ पहला प्यार      Story शुरू होती है एक स्कूल से  लड़के का नाम लकी था वह बहुत ही खुशमिजाज ओर शरारती लड़का था अपनी क्लास का उसके 4 दोस्त थे जिनके साथ वो हमेशा खुश रहता था और खूब मस्ती करता था ऐसा ही चल रहा था सब रोज स्कूल आना पड़ना ओर मस्ती कर के चले जाना ।   सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था ।फिर एक दिन हमारी कलास में एक न्यू लड़की का एडमिशन हुआ जिसका नाम खुशी था खुशी  अपने नाना नानी के घर में  रहने आई  थी ओर वही से हमारे स्कूल में  पड़ने आने लगी थी  खुशी के  मामा की लड़की भी हमारी क्लास में पड़ती थी  जिसका नाम छाया था तो दोनों  एक साथ ही क्लास में बैठती थी ।कुछ समय बीत जाने के बाद अब लकी के एक दोस्त  जिसका नाम प्रिन्स था उसको खुशी  से प्यार  हो गया  और खुशी भी  प्रिन्स को चाहने लगी थी और दोनों ने प्यार का इजहार कर लिया और  अब जब भी समय मिलता तो प्रिन्स ओर खुशी एक साथ कहि बेठ कर बाते करते थे और स्कूल में किसी ओर को शक न हो तो प्रिन्स लकी को अपने साथ ले आता था और खुशी छाया...

हिन्दुस्तान के 10 सबसे अमीर शहर आपका शहर है क्या इसमे

Hello friend भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. यह दशकों की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. आज हम भारत के 10 सबसे अमीर शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, देखिए क्या आपका शहर भी सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में है- 10. विशाखापत्त यह शहर आन्र्ध प्रदेश का औद्योगिक केन्र्द है जो कि स्टील प्लांट्स, आई टी और बैंकिंग सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर की जीडीपी 26 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में यह सबसे नीचे है. 9. सूरत गुजरात का सूरत शहर डायमंड कटिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टील और पेट्रोकेमिकल के लिए फेमस है. लगभग 40 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ यह शहर 9वें स्थान पर है. 8. पुण शिक्षा, आई टी, आटोमोबाइल, ग्लास और चीनी सेक्टर में अग्रणी होने के कारण पुणे सबसे अमीर शहरों में 8वें स्थान पर है. इसकी जीडीपी 48 बिलियन डॉलर है. 7. अहमदाबाद गुजरात का यह दूसरा शहर सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इसकी जीडीपी 64 बिलियन डॉलर है. 6. चेन्नइ दक्षिण भारत में यह शिक्षा, उद्योग, अर्थ और संस्कृति का सबसे बड़ा केन्र्द है. यह आटोमोबाइल, तकनीक और स्वास...