सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत इतना विकसित हो रहा है कि की हर जगह हर एक रेड लाइट या बाजार में आपको बच्चे भीख मांगते दिखाई देंगे पड़े पूरा ब्लॉग

Hello friends
                           Iam  kk Rajput

 दोस्तों आप जहा भी रह रहे हो चाहे वो छोटा सा शहर है या बड़ा   आप को छोटे छोटे बच्चे भीख मांगते नज़र आएंगे  एक दो नही बल्कि कई सारे होंगे  बड़े शहरो में तो आप सोच भी नही सकते उस से ज्यादा ऐसे बच्चे है हिंदुस्तान के हर एक शहर में

  •  आखिर किन के है ये बच्चे कोन है इनका जन्मदाता है   आखिर क्यों छोड़ दिया जाता है बच्चो को जन्म के बाद लावारिस हालात में
  • एक माँ कैसे छोड़ देती है जन्म देने के बाद अपने ही जन्मे बच्चो को 
  • आखिर क्यों ऐसे हालत बन जाते है कि बच्चो को लावारिश छोड़ना पड़ता  है
कोन है जिमेवार
एक बात तो आ जाती है समझ की कभी किसी परिवार के साथ ऐसी दुर्घटना हो जाती है कि  परिवार के सभी सदस्य उस की चपेट में आ जाते है और  बच्चे रह जाते है  वो तो समझ भी आ जाता है  की क्या हालत है
आपको हैरानगी इस बात की है  क्या सभी बच्चो के साथ ऐसा हो रहा है
जी नही सब बच्चो के साथ ऐसा नही हो रहा है ज्यादातर बच्चे ऐसे पाये जाते है जिनके माँ बाप जिन्दा होते है  और बच्चे भीख मांग रहे है
अब सवाल ये है कि माँ बाप जिन्दा है तो बच्चे भीख क्यों मांग रहे है इस सवाल का जवाब है क्या आपके पास अगर है तो  कॉमेंट    बॉक्स में लिखे ताकि में भी जान सकू की आप लोग क्या सोचते है इस बारे में  अगर नही है तो इस बात का जवाब आपको मेरे अगले blog में मिलेगा

ऐसे माता पिता एक बार भी नही सोचते है कि  क्यों न हम अपने बच्चो को स्कूल में डाले क्यों न हम उन्हें एक अछि जिन्दगी देने की कोशिश करे
अगर गरीब है तो इसका मतलब ये नही है
             है कि बच्चे पड़ नही सकते सरकारी स्कूल में बच्चो का एडमिशन तो करवा सकते है वहां तो सब को एक समान रखा जाता है  और पैसे भी इतने नही देने पड़ते की माता पिता  नही दे सकते ।
परमात्मा  ने हाथ पैर दे रखे है तो भी ऐसे कुछ लोग है जिन्होंने अपनी सारी उम्र में तो ऐसे ही काट दी और शादी कर के बच्चो के भविष्य भी उसी अन्धेरे में धकेल  दिए है
उनको किसी भी बात की चिंता नही होती के बच्चो के भविष्य  के साथ क्या होगा।
 आज के समय में हम कामना  कर रहे है एक अच्छे भारत की   आपको लगता है कि ऐसा हो सकता है जिस देश में बच्चो के भविष्य के साथ इतना खिलवाड़ किया जा रहा  जन्म देते ही कचरे की तरह बच्चो को फेंक कर जाने वाले लोग जब तक भारत में है तब तक  देश का कुछ नही हो सकता है

जिस देश में बच्चो के जन्म लेते ही उनकी किस्मत में अंधरे का साया लिख दिया जाता है   वो उस उजाले तक पहुँच नही पाते जिसकी कामना हर इंसान करता है   आज के समय में सरकार को लावारिश बच्चो  के बारे में कुछ ऐसा अभियान शुरू किया जाना चाहिए की भारत में जितने भी लावारिश बच्चे है उनका जीवन  अच्छा बन सके
और जिन के माँ बाप जिन्दा है और बच्चे भीख मांग रहे है  उन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए  ताकि ये सब रोक जा सके  आपको क्या लगता है सरकार को इस प्रति क्या कदम उठाने चाहिए कृपा अपनी राय दे और कॉमेंट  बॉक्स में सुझाव दे । ताकि अच्छे भारत की कामना में हम अपना सहयोग दे सके  बच्चो का आज ठीक होगा तो ही भारत का आने वाला कल उज्जवल होगा
                            धन्यवाद
Kk Rajput

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत दुःख होता है ये जान कर की राजीव दीक्षित जी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा और देश को जागरूक करने के लिए लगा दिया पर बहुत से लोगो को उनके बारे में आज भी पता नही है कि राजीव दीक्षित को थे

एक दिन किसी विषय पर चर्चा के मध्य जब मेरे द्वारा श्री राजीव दीक्षित जी की चर्चा की गई तो ऐसा लगा कि उनके संदर्भ में कुछ भ्रांतियां हैं, और न ही आम आदमी को कोई विशेष जानकारी है। ये जानकर दुःख हुआ कि जिस व्यक्ति ने अपनी उच्च शिक्षा, अपना करियर, सब कुछ अपने देश के लिए न्यौछावर कर दिया, उनके प्रति इतनी उपेक्षा? यही सोचकर उनकी जन्मतिथि व  पुण्य तिथि 30 नवम्बर के लिये कुछ जानकारी साझा कर रहा हूँ जन्म-मृत्यु एक तिथि को ही होना क्या विचित्र संयोग है। श्री राधे श्याम जी एवं श्रीमती मिथलेश जी के ज्येष्ठ पुत्र राजीव दीक्षित जी के जीवन का ऐसा ही संयोग रहा। पुत्र के जन्म पर परिवार में जिस दिन  खुशियाँ मनाई जाती रही होंगी, वही दिन इतनी छोटी सी आयु में ही उनकी पुण्य तिथि बन जाएगा, ऐसा कभी किसी ने विचार भी नहीं किया होगा। 30 नवम्बर 1967 को अलीगढ में अतरोली तहसील स्थित ग्राम नाह में जन्मे राजीव जी पर परिवार के संस्कारों का पूर्ण प्रभाव था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार में जन्मे राजीव जी महान क्रांतिकारी भगत सिंह, उधम सिंह जी, आज़ाद, बिस्मिल तथा अन्य क्रांतिकारियों के विचारों से अत...

True love story must read सच्ची प्यार की दास्तान जरूर पड़े 9वी क्लास का प्यार

9वी क्लास में था जब हुआ पहला प्यार      Story शुरू होती है एक स्कूल से  लड़के का नाम लकी था वह बहुत ही खुशमिजाज ओर शरारती लड़का था अपनी क्लास का उसके 4 दोस्त थे जिनके साथ वो हमेशा खुश रहता था और खूब मस्ती करता था ऐसा ही चल रहा था सब रोज स्कूल आना पड़ना ओर मस्ती कर के चले जाना ।   सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था ।फिर एक दिन हमारी कलास में एक न्यू लड़की का एडमिशन हुआ जिसका नाम खुशी था खुशी  अपने नाना नानी के घर में  रहने आई  थी ओर वही से हमारे स्कूल में  पड़ने आने लगी थी  खुशी के  मामा की लड़की भी हमारी क्लास में पड़ती थी  जिसका नाम छाया था तो दोनों  एक साथ ही क्लास में बैठती थी ।कुछ समय बीत जाने के बाद अब लकी के एक दोस्त  जिसका नाम प्रिन्स था उसको खुशी  से प्यार  हो गया  और खुशी भी  प्रिन्स को चाहने लगी थी और दोनों ने प्यार का इजहार कर लिया और  अब जब भी समय मिलता तो प्रिन्स ओर खुशी एक साथ कहि बेठ कर बाते करते थे और स्कूल में किसी ओर को शक न हो तो प्रिन्स लकी को अपने साथ ले आता था और खुशी छाया...

हिन्दुस्तान के 10 सबसे अमीर शहर आपका शहर है क्या इसमे

Hello friend भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. यह दशकों की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. आज हम भारत के 10 सबसे अमीर शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, देखिए क्या आपका शहर भी सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में है- 10. विशाखापत्त यह शहर आन्र्ध प्रदेश का औद्योगिक केन्र्द है जो कि स्टील प्लांट्स, आई टी और बैंकिंग सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर की जीडीपी 26 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में यह सबसे नीचे है. 9. सूरत गुजरात का सूरत शहर डायमंड कटिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टील और पेट्रोकेमिकल के लिए फेमस है. लगभग 40 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ यह शहर 9वें स्थान पर है. 8. पुण शिक्षा, आई टी, आटोमोबाइल, ग्लास और चीनी सेक्टर में अग्रणी होने के कारण पुणे सबसे अमीर शहरों में 8वें स्थान पर है. इसकी जीडीपी 48 बिलियन डॉलर है. 7. अहमदाबाद गुजरात का यह दूसरा शहर सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इसकी जीडीपी 64 बिलियन डॉलर है. 6. चेन्नइ दक्षिण भारत में यह शिक्षा, उद्योग, अर्थ और संस्कृति का सबसे बड़ा केन्र्द है. यह आटोमोबाइल, तकनीक और स्वास...