बहुत दुःख होता है ये जान कर की राजीव दीक्षित जी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा और देश को जागरूक करने के लिए लगा दिया पर बहुत से लोगो को उनके बारे में आज भी पता नही है कि राजीव दीक्षित को थे
एक दिन किसी विषय पर चर्चा के मध्य जब मेरे द्वारा श्री राजीव दीक्षित जी की चर्चा की गई तो ऐसा लगा कि उनके संदर्भ में कुछ भ्रांतियां हैं, और न ही आम आदमी को कोई विशेष जानकारी है। ये जानकर दुःख हुआ कि जिस व्यक्ति ने अपनी उच्च शिक्षा, अपना करियर, सब कुछ अपने देश के लिए न्यौछावर कर दिया, उनके प्रति इतनी उपेक्षा? यही सोचकर उनकी जन्मतिथि व पुण्य तिथि 30 नवम्बर के लिये कुछ जानकारी साझा कर रहा हूँ जन्म-मृत्यु एक तिथि को ही होना क्या विचित्र संयोग है। श्री राधे श्याम जी एवं श्रीमती मिथलेश जी के ज्येष्ठ पुत्र राजीव दीक्षित जी के जीवन का ऐसा ही संयोग रहा। पुत्र के जन्म पर परिवार में जिस दिन खुशियाँ मनाई जाती रही होंगी, वही दिन इतनी छोटी सी आयु में ही उनकी पुण्य तिथि बन जाएगा, ऐसा कभी किसी ने विचार भी नहीं किया होगा। 30 नवम्बर 1967 को अलीगढ में अतरोली तहसील स्थित ग्राम नाह में जन्मे राजीव जी पर परिवार के संस्कारों का पूर्ण प्रभाव था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार में जन्मे राजीव जी महान क्रांतिकारी भगत सिंह, उधम सिंह जी, आज़ाद, बिस्मिल तथा अन्य क्रांतिकारियों के विचारों से अत...