सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

True love story blog 2{सच्ची प्यार की दास्तान ब्लॉग 2} must read

 दोस्तों आप ने मेरा पहला ब्लॉग पड़ा होगा तो आप को समझ आसानी से आ जायेगा कि आप किसके प्यार की  कहानी पड़ रहे हो अगर आप ने पहला ब्लॉग नही पड़ा होगा तो आप को कहानी को समझने में समस्या आएगी और न ही पड़ने का मजा आएगा ।तो आप से अनुरोध है की अगर नह पड़ी है तो पहले मेरा पहला ब्लॉग पड़ ले। 
इस पर क्लिक करे
https://kabu235.blogspot.in/2017/11/true-love-story-must-read-9.htmhttps://kabu235.blogspot.in/2017/11/true-love-story-must-read-9.htmll/

 तो दोस्तों आप जानते ही है कैसे लकी ओर छाया के बीच मे प्यार की डोर बंधी  । दोनों काफी खुश थे  और बस दिल मे एक ही उमंग रहती थी दोनों के की ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताया जाए  स्कूल  शुरू होता था 10 बजे तो हाल कुछ ऐसा था लकी का की वो 9 बजे ही स्कूल में पहुंच जाता था  और सबसे रोचक बात यह थी कि लकी का घर स्कूल के पास में ही था बड़ी मुश्किल से 5 मिनट लगते थे स्कूल का रास्ता तय करने को  ओर लकी सबसे पहले स्कूल पंहुचता था । घरवाले भी परेशान थे कि यह इतनी जल्दी क्यों चले जाता है स्कूल को  ।
लकी के गाँव वाले  जब स्कूल जाने की तैयारी करते थे तो लकी को गए 45 मिनट हो गए होते थे । ओर प्रिन्स भाई की तो बात ही निराली थी प्रिन्स का घर स्कूल से लगभग 40 मिनट की दूरी पर था वो सुबह 8 बजे ही निकल लेते थे स्कूल को  ओर दोनों स्कूल में बैठ कर छाया ओर खुशी के आने का इंतजार करते   ये पल जो थे न मुझे लगता है कि उनकी जिंदगी के सबसे सुनहरे पल थे  ओर जब स्कूल में छुट्टी होती 4 बजे तो  लकी ओर प्रिन्स   छाया  ओर खुशी के साथ उनके  घर के आधे रास्ते तक जाते थे छोड़ने के लिए  ओर फिर वापिस  अपने अपने घर को जाते थे और घर पहुँचते थे सबसे लेट  6 बजे तक का टाइम फिक्स होता था घर पहुचने का  स्कूल की पढाई में अब लकी का मन बहुत कम लगने लगा था । और यही हाल प्रिन्स ओर खुशी का था  एग्ज़ाम सर पर आ  गए 9वी क्लास में तो भगवान की दया से चारो पास हो गए  थे
 जब  भी  कभी  छाया के गाँव मे कोई शादी या कोई फंक्शन होता तो लकी उसके गाव में पहुंच जाता

पर छाया हमेशा ये बात बोलती रहती थी कि हमारी मंजिल कभी एक नही हो सकती है क्यों न हम अपने अपने रास्ते अलग कर ले ये हमारे लिए अच्छा रहेगा।  
         शायद लकी उसकी इस बात को ज्यादा गम्भीरता  से  नही ले पाया कि आखिर ये हर बार ऐसा ही क्यों बोलती है  जब भी छाया ये बात बोलती तो लकी  का जवाब होता था कि अभी जो चल रहा है उसको चलने दो । बाद कि बाद में देखेंगे क्या होगा  ।
लकी के मन मे ये था कि जेसे जेसे समय बीतेगा उन दोनों का रिश्ता गहरा होता जाएगा  ओर बाद  में कोई समस्या नही आएगी   लकी हमेशा यही सोचता था इस लिए वो छाया की इस बात को गम्भीरता से नही लेता था  । दोनों के बीच  काफी प्यार था लकी जहां भी बोलता था छाया को वो मिलने चली आती थी   ।
कुछ दिन बाद खुशी की बहन की शादी थी और खुशी ने  सबको बुला रखा था शादी में  लकी ओर प्रिन्स  भी शादी वाले दिन खुशी के घर पहुंच गए छाया तो पहले से शादी में थी  । शादी में सब व्यस्त थे और खुशी ने लकी ओर प्रिन्स का रहने के लिए एक कमरा दे दिया था । वो दोनों रूम में बैठ गए इतने में छाया को पता चल गया कि लकी पहुंच गया है तो वो झट से उस कमरे में पहुंच गई जहां लकी ठहरा हुआ था । ओर काफी खुश थी उसे वहां देख कर  इतने में प्रिन्स रूम से चला गया और  लकी ओर छाया अब कमरे में अकेले थे । दोनों के बीच काफी देर तक बात चीत हुई और एक दूसरे की आंखों में खोए रहे  । जो स्पर्स दिल तक पहुचता है उसकी तो बात ही निराली होती थी 
शादी खत्म होने के बाद  वही स्कूल की लाइफ थी एग्जाम सर पर थे देखते देखते एग्जाम भी हो गए और रिजल्ट आया तो  देखा कि लकी पास हो गया है  ओर छाया भी पास हो गई है प्रिन्स भी पर खुशी फेल हो गई थी और उसने स्कूल छोड़ दिया था   छाया  अब 11 में थी और लकी भी  दोनों का मिलना जुलना लगा रहता था  पर अब थोड़े समय से लकी देख रहा है कि छाया उस से कुछ दूरियां सी बनाने लगी थी
पता नही  क्या चल रहा था उसके दिलो दिमाग मे
लकी जब उस से पूछता की कोई समस्या है क्या तुम आजकल थोड़ी बदली बदली सी लग रही हो  तो वो कुछ नही है ऐसा ये बोल देती थी  शायद उसने अब लकी से रिश्ता खत्म करने की सोच ली थी  क्योंकि वह अछि तरह जानती थी कि अगर भविष्य में उसे लकी के साथ जीवन बिताना है तो उसको अपने घर वालो की मर्जी के खिलाफ जाना पड़ेगा । पता नही क्यों वो ऐसा सोचती थी ।कि उसके घरवालों को ये रिश्ता कभी मंजूर नही होगा
ओर आखिर एक दिन ऐसा आ गया कि उसने पूरा मन बना लिया कि अब रिश्ता  खत्म करना है उसके गाव में शादी थी ओर छाया ने लकी को बुला रखा था कि तुम जरूर शादी में आ जाना  तुमसे जरूरी बात करनी है  लकी भी पहुंच गया  अब जैसे ही मोका मिला छाया को मिलने का तो वो जल्दी जल्दी में आई और  गले लगी काफी जोर से उसने लकी को अपनी बाहों में ले लिया और उसकी आंख से आँसू निकलने लगे जब लकी ने पूछा क्या हुआ अचानक तुम्हारी आंख से आँसू तो उसने आहिस्ते से बोला तुम मुझे भूल जाओ  में नही चाहती कि अब हम दोनों के बीच मे कुछ रिश्ता रहे  लकी ने जवाब दिया क्यों ऐसा मजाक कर रही हो तुम  वो बोली ये मजाक नही है हकीकत है । लकी उसको समझा रहा था कि तुमने अकेले कैसे फैसला कर लिया  कि अब हम अलग हो जाएंगे  ये कोई मजाक नही है ये मेरी जिंदगी का सवाल है तुम्हे पता हैं कि में तुम्हे कितना प्यार करता हु ओर तुम्हारे बिना एक पल नही रह सकता  और तुम तो हमेशा के लिए मुझे अपने से दूर कर रही हो । छाया ने उसकी एक नही सुनी और लास्ट में कहा अगर तुम्हारे दिल मे मेरी लिए थोड़ा सा भी प्यार है तो आज के बाद तुम मुझ से क़भी बात नही करोगे ओर न ही । कोई ऐसा काम करोगे की जिस से तुम्हारी वजह से मेरी पढ़ाई और मेर जीवन मे कभी कोई समस्या आये  इतना कह कर उसने छोड़ दिया अपनी बाहों  से ओर एक बार भी नज़रे उठा कर नही देखा और वापिस चली गई  लकी के पैर के नीचे से जैसे मानो जमीन ही निकल गई हो वो घुटनो के बल गिर गया और उसकी आँखों  से आसुओ की बारिश होने लगी  एक पल में ही सब कुछ तोड़ के चली गई  उसे यकिन नही हो रहा था कि छाया ऐसा बोल सकती है । बड़ी मुश्किल से अपने आप को संभाला और जैसे तैसे वो अपने घर पहुंचा  । 2 दिन के बाद फिर स्कूल जाने लगा लकी  पर जब भी छाया की तरफ देखता तो वो उसे ऐसे  इग्नोर करती थी कि मानो वो कभी एक दूसरे को जानते नही हो  । अंजाम ये हुआ कि लकी का पढाई में कोई धियान ही नही रहा ।उसके दिमाग मे बस ये बात घर कर गई थी कि छाया ने उसे छोड़ दिया है ।  एग्जाम नजदीक आ रहे थे   पर कोई फिक्र ही नही था लकी को ।छाया ने जब उसकी ऐसी हालत देखी  और अपनी एक सहेली को बोला कि लकी को समझाए की  एग्जाम की तैयारी अछि तरह से कर लो क्यों अपनी लाइफ के साथ खिलवाड़ कर रहे हो अगर फेल हो गए तो  पूरा साल बर्बाद हो जाएगा । पर अब लकी को ये बाते समझ नही आती थी  । वो इतना टूट चुका था कि ।  उसे कुछ भी समझ मे नही आ रहा था क्या सही है क्या गलत ।   रिजल्ट ये निकला के 11वी में वो फेल हो गया और उसके बाद उसने स्कूल जाना छोड़ दिया छाया अछे नम्बरो से पास हो गई । ओर  लकी  ने प्यार के चकर में अपनी पढ़ाई और अपने भविष्य का मजाक बना दिया  ।
ये थी लकी की दास्तान
दोस्तों में लास्ट में बस इतना कहना चाहता हु की  स्कूल टाइम में  प्यार के चक्रो में मत पड़ो क्योंकि इस उम्र में सिर्फ पढाई में धियान देना चाहिए क्योंकि  आपके सामने जो पूरा जीवन  पड़ा है  उसकी तरफ धियान देना चाहिए क्योंकि हमारे माता पिता ने भी हम से काफी उम्मीदें  लगाई होती  हम अपने प्यार और स्वार्थ में अपने घरवालों  की खुशी का ध्यान नही रखते ओर न ही ये देखते है कि वो हमें किस तरह से खर्चा दे रहे है ।  
 धन्यवाद  
आपको पड़ के अच्छा लगा हो तो कृप्या दूसरे लोगो को शेयर करे  

के के राजपूत      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

True love story must read सच्ची प्यार की दास्तान जरूर पड़े 9वी क्लास का प्यार

9वी क्लास में था जब हुआ पहला प्यार      Story शुरू होती है एक स्कूल से  लड़के का नाम लकी था वह बहुत ही खुशमिजाज ओर शरारती लड़का था अपनी क्लास का उसके 4 दोस्त थे जिनके साथ वो हमेशा खुश रहता था और खूब मस्ती करता था ऐसा ही चल रहा था सब रोज स्कूल आना पड़ना ओर मस्ती कर के चले जाना ।   सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था ।फिर एक दिन हमारी कलास में एक न्यू लड़की का एडमिशन हुआ जिसका नाम खुशी था खुशी  अपने नाना नानी के घर में  रहने आई  थी ओर वही से हमारे स्कूल में  पड़ने आने लगी थी  खुशी के  मामा की लड़की भी हमारी क्लास में पड़ती थी  जिसका नाम छाया था तो दोनों  एक साथ ही क्लास में बैठती थी ।कुछ समय बीत जाने के बाद अब लकी के एक दोस्त  जिसका नाम प्रिन्स था उसको खुशी  से प्यार  हो गया  और खुशी भी  प्रिन्स को चाहने लगी थी और दोनों ने प्यार का इजहार कर लिया और  अब जब भी समय मिलता तो प्रिन्स ओर खुशी एक साथ कहि बेठ कर बाते करते थे और स्कूल में किसी ओर को शक न हो तो प्रिन्स लकी को अपने साथ ले आता था और खुशी छाया...

हिन्दुस्तान के 10 सबसे अमीर शहर आपका शहर है क्या इसमे

Hello friend भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. यह दशकों की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है. आज हम भारत के 10 सबसे अमीर शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, देखिए क्या आपका शहर भी सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में है- 10. विशाखापत्त यह शहर आन्र्ध प्रदेश का औद्योगिक केन्र्द है जो कि स्टील प्लांट्स, आई टी और बैंकिंग सेक्टर के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर की जीडीपी 26 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में यह सबसे नीचे है. 9. सूरत गुजरात का सूरत शहर डायमंड कटिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टील और पेट्रोकेमिकल के लिए फेमस है. लगभग 40 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ यह शहर 9वें स्थान पर है. 8. पुण शिक्षा, आई टी, आटोमोबाइल, ग्लास और चीनी सेक्टर में अग्रणी होने के कारण पुणे सबसे अमीर शहरों में 8वें स्थान पर है. इसकी जीडीपी 48 बिलियन डॉलर है. 7. अहमदाबाद गुजरात का यह दूसरा शहर सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इसकी जीडीपी 64 बिलियन डॉलर है. 6. चेन्नइ दक्षिण भारत में यह शिक्षा, उद्योग, अर्थ और संस्कृति का सबसे बड़ा केन्र्द है. यह आटोमोबाइल, तकनीक और स्वास...